ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही की इलाज दौरान मौत,ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही की इलाज दौरान मौत,ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेडवा बाजार के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से सिपाही की मौत हो गई। मंगलवार सुबह इसी थाने पर तैनात कांस्टेबल अरुण कुमार सिंह 27 वर्ष पुत्र अनिल कुमार सिंह कस्बा हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी सीसीटीएनएस के पद पर तैनात रहे।

आज सुबह अपना टेबलेट को सही कराने के लिए बाजार में गए हुए थे। अपना टैबलेट सेट बनवाकर वापस लौट रहे थे कि उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिपाही के परिजन भी बाराबंकी से जौनपुर पहुंच गए थे। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साभार हि.स।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने