शादीशुदा महिला ब्यूटी पार्लर का बहाना बनाकर पहुंची प्रेमी के घर,पुलिस के दबाव में पहुंची थाने,जाने मामला

शादीशुदा महिला ब्यूटी पार्लर का बहाना बनाकर पहुंची प्रेमी के घर,पुलिस के दबाव में पहुंची थाने,जाने मामला

अलीगढ़। विवाहिता ब्यूटी पार्लर में जाने की कहकर प्रेमी के पास पहुंच गई। वहीं पर साथ रहने लगी। पुलिस ने प्रेमी को पकड़ा, तो दबाव में महिला थाने पहुंची। पति को छोड़कर महिला प्रेमी के साथ रहने को अड़ गई।

पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया और महिला को उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया।

अलीगढ़ के विजयगढ़ में 25 फरवरी को घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई एक युवती पुलिस का दबाव बढ़ने पर प्रेमी के साथ सोमवार की शाम थाने पहुंच गई। हालांकि उसने पति के घर लौटने के बजाय प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पकड़ ली, जिसके बाद पुलिस ने उसे मायके वालों के सुपुर्द कर दिया और उसके प्रेमी को छोड़ दिया।

युवती की 12 वर्ष पहले शादी हुई थी। ससुराल में कुछ अनबन होने पर वह अपने मायके आ गई थी। कुछ दिन बाद जेठ व पति उसे बुलाने पहुंचे तो मायके वालों के काफी समझाने पर वह ससुराल जाने के लिए तैयार हो गई। ससुराल जाने से पहले खरीदारी करने के लिए 25 फरवरी को वह अपने भाई के साथ विजयगढ़ कस्बे के बाजार गई। वहां से कपड़े लेने के बाद ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर रुकने के लिए कहा और अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर चली गई।

भाई ने काफी इंतजार किया लेकिन बहन के न लौटने पर घर जाकर परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद अपने प्रेमी के साथ खुर्जा चली गई। वहां दोनों साथ रहने लगे। उधर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने प्रेमी के एक रिश्तेदार को दबोच लिया। इस पर सोमवार की शाम प्रेमी के साथ युवती थाने पहुंच गई। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने