जौनपुर। मुंबई से जौनपुर स्थित घर आ रहा एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। कछवा रोड बाजार के लोगों की सूचना पर युवक के रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर गए।
कछवा रोड बाजार में मंगलवार की शाम अंडरपास ब्रिज के समीप प्रयागराज की ओर से आ रही एक निजी बस से अचेत हाल में एक युवक को नीचे उतार दिया गया। स्थानीय लोगों ने युवक को सड़क किनारे लेटा देख उससे बात करने की कोशिश की तो उसने किसी तरह से अपने रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर दिया। सूचना पाकर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। रिश्तेदार युवक को निजी अस्पताल लेकर गए।
रिश्तेदारों ने बताया कि अचेत युवक नीरज पंडित जौनपुर का रहने वाला है। मुंबई से प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह जौनपुर के लिए वाहन पर बैठा था। रास्ते में ही जहरखुरानी का शिकार हो गया और जौनपुर की जगह कछवा रोड पहुंच गया। युवक के पास एक पर्स और एक मोबाइल था। रिश्तेदारों ने कहा कि होश में आने पर ही पता चलेगा कि साथ में क्या सामान मुंबई से लेकर आया था। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें