बागपत। जिले के छपरौली निवासी लापता सिपाही का शव भोला गंगनहर में मिला। छपरौली निवासी सिपाही पिछले तीन दिन से लापता चल रहा है। मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के डयूटी पर नहीं पहुंचने के बाद विभाग के अधिकारियों ने परिजनों के मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद परिजनों ने छपरौली थाने में तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई।
वहीं, बृहस्पतिवार को छपरौली थाना पुलिस ने छानबीन शुरू की तो नानू गंगनहर पुल पर सिपाही की गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली। बागपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जबकि सरधना थाना पुलिस इस मामले से अंजान बनी बैठी है। जबकि सिपाही की गाड़ी तीन दिन से गंगनहर के पास खड़ी है।
सिपाही के पिता राजपाल ने बताया कि वह मुरादाबाद पुलिस लाइन से बीते 21 मार्च को छुट्टी लेकर घर गया था। वहीं, छुट्टी के बाद 27 मार्च को घर से डयूटी के लिए गया था। लेकिन डयूटी पर नहीं पहुंचने पर विभाग के अधिकारियों ने परिजनों से जानकारी की। सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और तलाश शुरू कर दी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें