प्रेमी की शादी कही और होने से क्षुब्ध शादीशुदा महिला ने प्रेमी के घर जाकर खाया जहर,महिला की मौत

प्रेमी की शादी कही और होने से क्षुब्ध शादीशुदा महिला ने प्रेमी के घर जाकर खाया जहर,महिला की मौत

आजमगढ़। यूपी के गाजीपुर की रहने वाली प्रीति कुमार ने आजमगढ़ पहुंचकर जहर खाकर जान दे दी। गाजीपुर जिले के अमेंदा खाना खानपुर की रहने वाली प्रीति कुमारी ( 23) का विवाह उसके परिजनों ने करीब 1 वर्ष पूर्व 9 मई 2022 को सिधरा थाना सैदपुर जिला गाजीपुर में किया था।

वह एक माह ससुराल में भी रही थी। लेकिन इसके बाद वह मायके में थी, और आज ही उसकी पुनः विदाई ससुराल होनी थी। लेकिन एक दिन पूर्व ही उसने तरवां थाना के अवनी पहुंचकर जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। शव को पुलिस कब्जे में ली और पोस्टमार्टम कराने को लेकर जिला मुख्यालय पहुंची। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मृतका के खानदान में युवक की ननिहाल
आजमगढ़ जिले में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रीति कुमारी के खानदान में ही आजमगढ़ के तरवां थाना के अवनी निवासी सूरज राजभर की ननिहाल है। सूरज दो वर्ष पूर्व पढ़ाई के सिलसिले में अपने ननिहाल में ही था। यहीं पर प्रीति कुमारी और उसके बीच परिचय हुआ था।

संबंध प्रगाढ़ होने पर प्रीति कुमारी सूरज से ही शादी करना चाहती थी लेकिन प्रीति के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी। बताया जा रहा है कि 1 दिन पूर्व ही रविवार को प्रीति के घर वाले चार पहिया वाहन से उसको लेकर जौनपुर के चंदवक क्षेत्र में धार्मिक स्थल पर भी गए थे।

वहां से शाम को सभी वापस खानपुर स्थित अमेदा गांव पहुंचे जहां पर कुछ देर बाद ही प्रीति बिना बताए स्कूटी लेकर सूरज के घर अवनी पहुंच गई। सूरज के वहां ना मिलने पर उसे पता चला कि सूरज कुछ दूरी पर परिषदीय विद्यालय के पास अन्य लड़कों के साथ खेल रहा है।

स्कूटी से वहां पहुंच गई और जहर का सेवन कर लिया। जिससे हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में सभी उसको लालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। यहां लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले आई।साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने