लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस कहानी को सच करके दिखाया सुनील रमाशंकर सिंह ने

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस कहानी को सच करके दिखाया सुनील रमाशंकर सिंह ने

जौनपुर। लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती । ये कहावत सुनील सिंह पर बिल्कुल फिट बैठती है। जनपद के तेजीबाजार के खमपुर गांव के निवासी सुनील रमाशंकर सिंह जो पढ़ने में तो होशियार थे ही लेकिन अपने कठिन परिश्रम और लगन से भारत के बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस रिटेल में एक बड़े ओहदे पर कार्यरत हैं। भारत के अलावा कई देश उनके कार्यक्षेत्र में आता है।

मूल रूप से जौनपुर निवासी सुनील सिंह 2 साल की उम्र में पिता जी के साथ कल्याण शहर में चले आए। अधिकांश लोगों ने शायद इसके बारे में सुना होगा। यह महाराष्ट्र के थाणे जिले का एक हिस्सा है। सुनील के पिता रमाशंकर सिंह बीएमसी में शिक्षक थे।

सुनील के इस कामयाबी की खबर उन्हीं के विधान सभा क्षेत्र मल्हनी के विधायक लकी यादव को पता चला तो वो खुद उनसे मिले और उनके इस अथक प्रयासों को सराहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।

सुनील सिंह ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि,किसी भी इंसान को अच्छा लगता है जब उसके प्रयासों को सराहा जाए। जब हमारे क्षेत्र के विधायक लकी यादव ने उनके कार्य की सराहना की तो मुझे अच्छा लगा । मुझे पूरा विश्वास हैं कि मैं इसी तरह से आगे भी अच्छा काम करता रहूंगा और लोगो के लिए जो बन पड़ेगा उसे मैं जरूर पूरा करने का प्रयास करूंगा।

सुनील सिंह विधायक लकी यादव के साथ 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने