बांका। अजब प्रेम की गज़ब कहानी सामने आयी है. यहां एक महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद महिला घर से कई कीमती सामान लेकर फरार हो गई है.पीड़ित पति ने अमरपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से गुहार लगाई. पत्नी के गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बांका के अमरपुर शहर के मोदी टोला वार्ड नंबर आठ से तीन बच्चों की मां का अपने प्रेमी संग फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीडित पति संतोष मोदी ने बताया कि वह अहमदाबाद Ahmedabad में रहकर मजदूरी करता है. उनकी पत्नी आरती देवी अमरपुर में उनकी मां के साथ रहता थी. चार दिन पूर्व परिजनों ने पत्नी की लापता हो जाने की सुचना दिया. सुचना मिलते ही वह अहमदाबाद Ahmedabad से अमरपुर अपने घर आ गया और अपनी पत्नी की खोजबीन किया. उनका कहीं पता नहीं चल पाया. इसी बीच ग्रामीणों से सुचना मिली कि उनकी पत्नी एवं आठ साल के पुत्र मौनवी कुमार को वार्ड के ही राजकुमार उर्फ मुन्ना मोदी लेकर फरार हो गया है.
पीडित पति ने बताया कि सुचना मिलने पर जब राजकुमार उर्फ मुन्ना मोदी के घर पूछताछ करने गया तो राजकुमार मोदी के पिता धनंजय मोदी, उनका भाई रूपेश उर्फ पिन्टू मोदी अपने अन्य परिजनों के साथ गाली गलौच करते हुए घर से भगा दिया तथा धमकी देते हुए कहा कि मामले की शिकायत करने पर अंजाम बुरा होगा. पीडित पति ने बताया कि उनकी पत्नी घर से पचास हजार नगदी, बैंक पासबुक एवं कीमती गहने अपने साथ लेकर चली गई है. मामले को लेकर पीड़ित पति ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी का बरामदगी की गुहार लगाई है. साभार दैनिक किरण।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें