दो बाइक की आमने-सामने से हुई टक्कर,एक युवक की मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल

दो बाइक की आमने-सामने से हुई टक्कर,एक युवक की मौत,दो लोग गंभीर रूप से घायल

जौनपुर। सुजानगंज मार्ग पर फत्तूपुर गांव के निकट शनिवार की रात दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव निवासी राजबली सेठ (70) अपने पोते आकाश सेठ (22) के साथ शनिवार को मुस्तफाबाद बाजार किसी काम से गए थे। रात नौ बजे दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। मतरी बाजार से फत्तूपुर गांव के सामने से पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे राजन सोनी (20) उर्फ मतलबी निवासी मुस्तफाबाद बाइक से मछलीशहर से अपने घर की तरफ लौट रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।

जिसमें आकाश सेठ की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने