गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइए यूनिफॉर्म में दिखेंगे। भोजन पका रही महिला रसोइया साड़ी और पुरुष रसोइए पैंट-शर्ट पहन कर विद्यालय आएंगे। यूनिफॉर्म के लिए रसोइयों के खाते में पैसा भेज दिया गया है।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए मिड-डे मील बनाया जाता है। इसमें साफ-सफाई पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत विद्यालय में तैनात रसोइयों को यूनिफॉर्म दी जा रही है, इससे वह अलग से पहचाने भी जा सकेंगे। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सात हजार रसोइयों को साड़ी खरीदने के लिए 500-500 रुपये का बजट दिया गया है। इसका रंग कैसा होगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। साड़ी खरीदने के लिए 500 रुपये प्रति रसोइया की दर से उनके खाते में भेज दिया गया है। प्रत्येक विद्यालय में 25 छात्र संख्या पर एक, 26 से 100 छात्रों पर दो, 101 से 200 छात्र पर तीन, 201 से 300 छात्र पर चार, 301 से 1000 छात्र पर पांच, 1001 से 1500 छात्र पर छह, 1500 से अधिक छात्र संख्या होने पर अधिकतम सात रसोइयों का चयन किया गया है। रसोइया काफी समय से मानदेय बढ़ाने एवं यूनिफॉर्म का बजट देने की मांग कर रही थीं। शासन ने मानदेय बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है। साथ ही पहली बार यूनिफॉर्म का भी बजट दिया है। महिला रसोइया साड़ी तो पुरुष पैंट-शर्ट खरीदेंगे। बजट प्रत्येक विद्यालय में रसोइया के खाते में भेज दिया गया है।
प्रत्येक विद्यालय को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बजट दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर इसका रंग भी तय हो जाने की उम्मीद है। - हेमंत राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर। साभार ए यू।
![]() |
फोटो साभार, डीबी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें