जौनपुर। जिले के एक गांव में युवती को बाहरी युवक के साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस के सामने दोनों ने तीन साल से प्रेम प्रसंग चलने की बात कबूल की। प्रेमिका ने प्रेमी पर विवाह न करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आपस में सहमति बनाकर मंदिर में दोनों का विवाह कर दिया।
जफराबाद क्षेत्र के एक गांव की युवती के चाची का मायका गाजीपुर जिले में है। उसकी चाची के गांव के बगल का एक युवक अक्सर आता-जाता था। इस दौरान युवक का युवती से प्रेम संबंध हो गया है। प्रेमी शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। जब दोनों एक-दूसरे के साथ थे, तभी गांवों वालों ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद दोनों को जरफराबाद थाने ले गए। पुलिस के सामने प्रेमिका ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने मना किया। इसके बाद प्रेमिका मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़ गई। कुछ देर बाद युवक के परिजन भी थाने पहुंच गए। दोनों के परिजन उनकी शादी कराने पर सहमत हो गए।
यूपी को जल्द मिलने लगेगी 660 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली, ओबरा-सी की पहली इकाई से टेस्ट लाइट अप सफल
अगले दिन रविवार की सुबह मैहर देवी मंदिर, परमानतपुर में दोनों का विवाह करा दिया गया। जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। अगर युवती तहरीर देती तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें