वायरल वीडियो। आजकल हर किसी पर वायरल होने की सनक सवार है। क्या आम तो क्या खास.. हर कोई रील्स बनाकर वायरल होने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पुलिसकर्मी नाइट ड्यूटी के दौरान रील्स बनाते नजर आए। तीनों पुलिसकर्मियों का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया। पुलिस कर्मियों का इंस्टाग्राम रील (Instagram reel) हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
पुलिसकर्मियों ने बनाई रील्स
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीनों पुलिसकर्मी एक साथ सड़क किनारे खड़े हैं। तीनों ही बादशाह के गाने पर लिप्सिंग करके रील्स बना रहे हैं। बीच में खड़े पुलिसकर्मी का नाम रविराज है। उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। रील्स बनाते समय तीनों पुलिसकर्मी वर्दी पहने दिख रहे हैं। तीनों पुलिसकर्मी अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत रहे हैं। वीडियो को 14 अप्रैल को रविराज ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया। देखें वीडियो-
वीडियो इतना जबरदस्त है, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है। वहीं वीडियो को 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो काफी लोगों को पसंद आ रहा है। वीडिया शेयर करने वाले पुलिसकर्मी रवि राज ने अपने बायो में खुद को एक्स टिकटॉकर बताया। इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये हम कर लेंगे, आप देश बचा लो।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाबजी देख लेंगे तो नौकरी से हाथ धोना पड़ जाएगा।'
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CrBXs-lsTi_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें