बांदा। बांदा में पति की सरकारी नौकरी और उसकी संपत्ति को हासिल करने के लिए एक महिला ने उसका कत्ल कर दिया। पति की सांसें थामने के लिए पत्नी ने अपने फेसबुक फ्रैंड के साथ साजिश रची। इसके बाद उसे अपने घर बुलाकर पति की हत्या करवा दी। हत्या की इस वारदात में पुलिस ने पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।9 दिन पहले, 17 अप्रैल को बांदा जिले के अतर्रा नगर पालिका परिषद के सामने रहने वाले प्रदीप चोरिया उर्फ रामू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
इस हत्याकांड के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक की टीम पहुंची और मौका-ए-वारदात से कई सैंपल कलेक्ट किए गए। तब पुलिस की जांच की सुई दो लोगों पर जा टिकी, जिन्हें घटना वाली रात रामू के साथ घूमते देखा गया था।हत्या वाले दिन स्थानीय लोगों और रामू के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया था कि मृतक का उसके भाई के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस हर एक बिंदू की गहनता से जांच करने लगी। वहीं, इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सीओजी और सर्विलांस की टीमों को लगा दिया।पति की हत्या के बाद दहाड़ मारकर रो रही पत्नी ज्योति चोरिया को सभी ढांढस बंधाते दिखाई दे रहे थे।
लेकिन पुलिसिया तफ्तीश में एक बड़ा खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने ज्योति के फोन कॉल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल डाला। ज्योति ने ही अपने 40 वर्षीय पति की हत्या करने के लिए अपने फेसबुक फ्रैंड को घर बुलाया था।मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति लगातार फेसबुक पर संजय सिंह नाम के युवक के संपर्क में थी। इसी साल जनवरी और मार्च में दोनों ने मुलाकात भी की। दोनों में गोपनीय तरीके से बात हो रही थी।
ज्योति ने संजय सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। इसके बाद संजय अपने दोस्त राघवेंद्र सिंह के साथ ज्योति के घर पहुंचा और प्रदीप चोरिया की गला रेतकर हत्या कर दी।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ज्योति चोरिया की उसके पति के साथ बन नहीं रही थी। वो खुल के जी नहीं पा रही थी। प्रदीप चोरिया एक सरकारी कॉलेज में बतौर लिपिक तैनात था।
पति की सरकारी नौकरी और संपत्ति ने उसे अंधा कर दिया। पति का साथ न छोड़, उसने उसकी हत्या की साजिश कर डाली। ताकि पति की मौत के बाद उसे सरकारी नौकरी और उसकी संपत्ति भी मिल जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पत्नी ज्योति, संजय सिंह और राघवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामू चोरिया ने अपने घर पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।
उनकी हत्या के लिए रामू की पत्नी ने सीसीटीवी का डीवीआर बंद कर दिया, इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया, ताकि पुलिस को उसके ऊपर शक न हो। वहीं मौके पर पहुंचे फेसबुक फ्रेंड और उसके साथी ने पति की जान ले ली। वहीं पत्नी लगातार पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के भाई पर संपत्ति विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाती रही।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। वहीं हत्या के बाद खून से सने कपड़ों की बरामदगी भी हुई है। मामले में पुलिस ने सभी साक्ष्यों को कलेक्ट कर लिया है, वहीं आरोपितों पर हत्या समेत कई धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है।साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें