कैफियत एक्सप्रेस की बोगी से इंजन को अलग करते समय संट मैन का का कटा दाहिना हाथ

कैफियत एक्सप्रेस की बोगी से इंजन को अलग करते समय संट मैन का का कटा दाहिना हाथ

जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बृहस्पतिवार को दिल्ली जाने के लिए आई कैफियत एक्सप्रेस की बोगी से इंजन को अलग करते समय संट मैन का दाहिना हाथ कट गया। इससे मौके पर हड़कंप मच गया।

उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र स्थित मित्तूपुर हंडिया गांव निवासी संदीप कुमार (37) पुत्र छट्ठू संट मैंन के पद पर कार्यरत था। बृहस्पतिवार की शाम को आजमगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12225 कैफ़ियत एक्सप्रेस शाहगंज स्टेशन पर पहुंची। वहां बोगी को इंजन से अलग करते समय अचानक दाहिना हाथ इंजन से कट गया।

शोर सुनकर मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को देते हुए उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा मामले की जांच में जुट गए। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने