जौनपुर । किसने कहा कि किस्मत से ही कामयाबी मिलती है,
बेटियों में इतना दम होता है कि मंजिलें भी झुका सकती है।
थोड़ा धैर्य करो मेहनत अभी जारी है,मंजिल तक पहुंचने के लिए बेटियों की बारी है। इसको चरितार्थ करते हुए कुस्ती मे जौनपुर का मान बढ़ाने वाली बिटिया आस्था आनंद सिंह ने जिला जौनपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए, स्टेट चैम्पियनशिप 2023 गोरखपुर में चल रही प्रतियोगिता मे,अन्डर 15 ,भार वर्ग 62 kg में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश मे जिले का नाम रोशन कर दिया । आगे भविष्य में 62 kg भार वर्ग मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व हिन्दुस्तान मे करेगी।
बिटिया ने अपनी कामयाबी का श्रेय माँ मेनका सिंह क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा काशी,,माधवानन्द सिंह जी को दिया जो खुद महिलाओ और बच्चियों के लिए एक प्रेरणा है, बिटिया ने जौनपुर वासियों से सादर अनुरोध किया है कि अपनी बिटिया को आशिर्वाद देकर इनका उत्साह वर्धन करे ,,जिससे ये भविष्य में हिन्दुस्तान मे अपने प्रदेश, जिले, गाँव, परिवार और अपने स्नेही जनों का मान बढ़ा सके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें