जौनपुर। मछलीशहर तहसील के मड़वा दोदक में मजदूरी न दिए जाने की आनलाइन शिकायत पर जांच करने पहुंची अधिकारी से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मनबढ़ ने घर बनवाने के बाद मजदूर को मजदूरी नहीं दी।
पंवारा थाना क्षेत्र के मड़वा दोदक गांव निवासी रामचंद्र गौतम ने आनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि गांव निवासी रानी के यहां मेहनत मजदूरी कर घर बनाया। जब पैसे की मांग करने लगा तो महिला ने बड़े नेताओं व पुलिस का प्रभाव दिखाकर मजदूरी देने में आनाकानी करने लगी। जिससे तंग आकर उसने आनलाइन शिकायत किया था। शिकायत को संज्ञान में लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी मछलीशहर ज्योति मिश्रा टीम के साथ मंगलवार को गांव में धमक पड़ी। आरोपी महिला ने जांच टीम के अधिकारियों से नेताओं से फोन करा कर दबाव बनाने का प्रयास करते हुए अभद्रता करने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित मजदूर रामचन्द्र गौतम ने बताया कि वर्ष 2015 में वह रानी का घर बनाया था। जिसमें 37 हजार पांच सौ में मात्र दो हजार रुपया मिला था शेष मजदूरी बाकी है। पैसा मांगने पर गाली गलौज सुनने को मिलता था। कर्जा लेकर चूल्हा जलाना पड़ रहा है। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मछलीशहर जूही मिश्रा ने कहा कि मजदूर ने आनलाइन शिकायत दर्ज किया था। जिसकी जांच के दौरान टीम के साथ अभद्रता की गई। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौप दी जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें