महज सोने की चेन के लिए विवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या,पांच साल पहले हुई थी शादी

महज सोने की चेन के लिए विवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या,पांच साल पहले हुई थी शादी

आरा/बड़हरा। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में शनिवार की रात एक विवाहिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव बरामद किया गया।

मृतका 25 वर्षीय पायल देवी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी आदित्य साह की पत्नी थी। मृतक महिला की गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए हैं।

मृतका के पिता सुजीत साह ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, ससुर और ननद समेत पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति आदित्य साह एवं ससुर भरत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया गया।

पांच साल पहले हुई थी पायल की शादी

इधर, बिहिया थाना क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी मृतका के भाई स्वराज कुमार ने बताया कि उसके पिता सुजीत साह ने 22 फरवरी 2018 को कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी भरत साह के पुत्र आदित्य साह से बहन पायल देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ की थी। शादी का दिन जब रखा गया था, तभी से उसके ससुर सोने की चेन की मांग कर रहे थे।

मृतका के भाई स्वराज कुमार ने उसके पति आदित्य साह, ससुर भरत साह, सास एवं ननद पर सोने की चेन नहीं देने को लेकर उसकी गला दबाकर एवं फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

मृतका अपने तीन भाई एक बहन में तीसरे स्थान पर थी, अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी। परिवार में मां धर्मशीला देवी व तीन भाई विकास कुमार, स्वराज कुमार एवं दीपू कुमार है। मृतका को पुत्री गोलू कुमारी एवं दो वर्ष का पुत्र नीतीश कुमार भी है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने