दूसरे समुदाय के युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फसाया,धर्मपरिवर्तन कराके कर लिया निकाह

दूसरे समुदाय के युवक ने शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फसाया,धर्मपरिवर्तन कराके कर लिया निकाह

मुरादाबाद। थाना मझोला क्षेत्र में शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर दूसरे समुदाय के आरोपित युवक द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

आरोप है कि उसने महिला का धर्मपरिवर्तन कराके उससे निकाह कर लिया। वहीं बताया गया कि महिला की दो माह पूर्व 16 फरवरी को शादी हुई थी। मामले में महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने भूड़ निवासी आरोपित समशुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मझोला थाना क्षेत्र के साम्राट अशोक नगर निवासी रविपाल के अनुसार उसकी शादी 16 फरवरी 2023 को मझोला के ही भोगपुर मिठोनी उर्फ सिरकोई भूड़ निवासी बबली से हुई थी। 07 अप्रैल को बबली अपने मायके चली गई थी। अगले दिन 8 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे वह मायके से ही बीस हजार रुपये की नकदी और जेवरात लेकर चली गई। रविपाल के अनुसार छानबीन करने पर पता चला कि बबली को मझोला क्षेत्र का ही भूड़ निवासी समशुल बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है। रविपाल ने बताया कि उसने समशुल के पास कॉल की तो उसने कहा कि बबली का धर्मपरिवर्तन कराके उसके साथ निकाह कर लिया है। साथ ही धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देगा।

पीड़ित के अनुसार, लव जिहाद के इस मामले में आरोपी समशुल के परिवार ने भी उसका साथ दिया। पूर्व में भी आरोपी समशुल बबली के मोबाइल पर मैसेज भेजकर चैट तरता था। पति रविपाल के अनुसार आरोपी समशुल ने अपना नाम मोहित बताकर बबली से संपर्क किया था। बाद में नजदीकियां बढ़ाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया।

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मझोला थाने में पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर आरोपित समशुल उर्फ मोहित के खिलाफ शादीशुदा महिला को भगाने, धमकी देने और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।  आरोपी समशुल उर्फ मोहित के खिलाफ शादीशुदा महिला को भगाने, धमकी देने और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। साभार हि.स।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने