विवाहिता ने पति को मायके बुलाकर मार डाला, शव को नदी के किनारे दफनाया,ऐसा खुला राज

विवाहिता ने पति को मायके बुलाकर मार डाला, शव को नदी के किनारे दफनाया,ऐसा खुला राज

गोपालगंज। बिहार में एक विवाहिता की मायके से बुलाकर हत्या कर दी गई. ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर मायके गयी पत्नी की उसके पति ने वापस अपने घर बुलाया और फिर हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद भी पति का मन नहीं भरा तो उसने वारदात के बाद शव को गंडक नदी के किनारे दफना दिया ताकि पुलिस को भनक नहीं लग सके. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के मटिहनिया सल्लेहपुर गांव की है. मृतक महिला का नाम रंभा देवी है, जो रामप्रवेश चौहान की 30 वर्षीय पत्नी थी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सास अनारकली देवी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये हैं. वारदात के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि विशंभरपुर थाने के तिवारी मटिहनिया गांव निवासी गाम्भा चौहान की पुत्री रंभा देवी की शादी जोखु चौहान के पुत्र रामप्रवेश चौहान के साथ 20 मई 2021 को हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन बाद में उसका पति शराब के नशे में पिटाई करने लगा. पति की पिटाई से तंग आकर बीते मंगलवार की सुबह में महिला अपनी मायके चली गयी, इसके बाद उसका पति उसी दिन शाम में पहुंचा और घर लाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद रात में ही परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से शव को गंडक नदी के किनारे ले जाकर दफना दिया था.

मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से निकला शव

हत्या के बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस जांच करने पहुंची तो गंडक नदी के किनारे महिला के शव को दफना दिया गया था. उपर से झाड़ी-पत्ता डाल दिया गया था, ताकि किसी को शक नहीं हो सके कि इसके अंदर महिला की लाश है. पुलिस ने जांच के दौरान मजिस्ट्रेट की मांग की. जिला मुख्यालय से मजिस्ट्रेट के रूप में लक्ष्मी नारायण सिंह पहुंचे, जिसके बाद वीडियोग्राफी कराकर शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

दर्ज हुई प्राथमिकी

पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका के पिता गाम्हा चौहान के मुताबिक महिला के पति रामप्रवेश चौहान, सास अनारकली देवी, कल्लू चौहान, जोखू चौहान और निशा देवी समेत अन्य को नामजद किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त अनारकली देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओसदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह को फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है.साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने