जौनपुर। कोविड का संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। जिले में दो और मरीज मिले हैं, जिनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार पहुंच गई है।
नए मरीजों की जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम को आई।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही सीएचसी के अलावा जिला अस्पताल में भी सैंपलिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का निर्देश दिया गया है कि लक्षण वाले मरीजों की जांच जरूर कराएं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मछलीशहर और खुटहन के बाद अब सोंधी शाहगंज ब्लाक में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौराबादशाहपुर कस्बा से सटे चोरसंड गांव निवासी 61 वर्षीय एक महिला की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों का इलाज लखनऊ के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों आईसीयू में भर्ती हैं।
जौनपुर। कोविड के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी पर भी जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पताल की पैथालॉजी में पहले हर दिन 500 के करीब जांच होती थी। अब 600 से 700 लोगों को जांच कराने का निर्देश दिया गया है। सभी सीएचसी पर रोज 60 से 80 लोगों की जांच कराने का निर्देश दिया गया है।
कोविड संक्रमण को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। सीएचसी पर भी हर दिन 60 से 80 लोगों की जांच कराने को कहा गया है। सभी को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें