आजमगढ़ । जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के समीप एक सड़क हादसे में ईंटर्न चिकित्सक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब चिकित्सक डॉ योगेंद्र कुमार ( 40) अपनी बाइक से सिधारी थाने के शाहगढ़ से जिला अस्पताल के लिए अकेले ही निकले थे। बैठौली पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से डा. योगेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल योगेन्द्र कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान डाक्टर की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक डॉक्टर
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा के रहने वाले डा. योगेन्द्र कुमार इंटर्न चिकित्सक थे। दोपहर को तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से डाक्टर गंभीर रूप से घायल हो गऐ। घायल डाक्टर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक डॉक्टर शाहगढ़ में रहते थे और चार भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। डा. योगेन्द्र कुमार जिला अस्पताल में डा. अखिलेश कुमार के अंडर में इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस बारे में अभी कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
डॉक्टर योगेंद्र कुमार, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें