आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने रेप करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता के परिजनों ने तहबरपुर थाने में पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी विपुल पीड़िता को शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम दिया। साथ ही आरोपी ने दवा खिलाकर पीड़िता का गर्भपात भी कराया।
आरोपी पीड़िता को लगातार जान से मारने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम देता रहा। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी पर पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस
सब इंस्पेक्टर चन्द्रभान यादव ने बताया कि विपुल श्रीवास्तव जो कि मऊ जिले के घोसी का रहने वाला है। आरोपी को बस स्टैंड से हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें