जौनपुर। विकास खण्ड करंजकला के कंपोजिट विद्यालय छुंछा के सेवित क्षेत्रों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में सघन स्कूल चलो अभियान चलाया गया।
हरिजन बस्ती, लोहार बस्ती व मूसहर बस्ती में पहुंचकर
बीएसए ने अपने हाथों से 20 नौनिहालों का पंजीयन करते हुए उन्हें माला पहनाया। मिठाई खिलाकर बच्चों का मुंह मीठा कराया। वादा लिया कि वह हर रोज स्कूल जाएगें। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार भी साथ में मौजूद रहे। विद्यालय परिसर में आयोजित अभिभावक जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा है कि शिक्षा प्राप्त करना कानूनी अधिकार है। मौके पर नव नामांकित बच्चों को कापी पेंसिल प्रदान कर माल्यार्पण करके प्रेरित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. अतुल प्रकाश यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने किया। संचालन छात्र आदित्य, छात्रा सृष्टि, आशीष यादव एवं संजय यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गाजीपुर के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव, पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह, लाल साहब यादव, अमर बहादुर यादव, मनोज यादव, अतुल सिंह, दीपमाला, नीतीश सिंह, शैलेंद्र पाल, अनिल यादव, डा. राम सिंह, मोहम्मद हाशिम, सुरेश चंद पाठक, रेखा भारती, मदनलाल ,आनंद कुमार यादव, राय साहब यादव, हरिश्चंद्र यादव, कुंवर यशवंत सिंह, विजय शंकर यादव, राहुल कन्नौजिया उपस्थित रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें