गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव स्थित धनिया की खेत से हार्वेस्टर ले जाने के मामले में पुलिस अब तक आरोपियों को गिफ्तार नहीं कर सकी है। ऐसे में पीड़ित परिवार के सदस्य न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।
करीब एक सप्ताह पूर्व धनिया बोए खेत से हार्वेस्टर ले जाने से मना करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इसमें तीन लोग घायल हुए थे। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, हत्या के प्रयास आदि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना में एक पक्ष से गांधी कुशवाहा जबकि दूसरे पक्ष से राधा चौरसिया और श्रीराम चौरसिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। रेवतीपुर थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें