जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे, अस्पताल में ईएनटी,कार्डियोलाजिस्ट और रेडियोलाजिस्ट की कमी

जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे, अस्पताल में ईएनटी,कार्डियोलाजिस्ट और रेडियोलाजिस्ट की कमी

जौनपुर। जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे है। अस्पताल में न तो कार्डियोलाजिस्ट हैं और न ही रेडियोलाजिस्ट की तैनाती है। नाक, कान और गला का भी कोई डाक्टर नहीं है। मेडिकल कालेज के डाक्टर मरीजों का इलाज करते हैं।

चिकित्सक न होने के कारण तमाम मरीज इलाज कराने दूसरे जिले में चले जाते हैं, या फिर निजी अस्पतालों में जाकर इलाज कराते हैं। जिला अस्पताल में केवल सामान्य बीमारियों का ही इलाज हो रहा है।
जिला चिकित्सालय में बीते दो साल से किसी कार्डियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं है। हार्ट के मरीजों को बिना इलाज किए ही वाराणसी रेफर कर दिया जाता है। जिला अस्पताल में सर्जन के तीन पद हैं, जिसमें एक डाक्टर की तैनाती है। सर्जन के नाम पर डा. सैफ खान ही अस्पताल देख रहे हैं। दो सर्जन मेडिकल कालेज से आते हैं, जो मरीजों का इलाज करते हैं। जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज ओपीडी में करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में डाक्टरों की कमी के चलते मरीजों का इलाज कैसे होता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सरकार मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने का दावा तो करती है, लेकिन वर्षो से कई महत्वपूर्ण रोगों के चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं।

इनसेट-
- रेडियोलाजिस्ट का पद भी पड़ा खाली
जौनपुर। जिला अस्पताल में काफी दिनों से रेडियोलाजिस्ट का पद भी खाली पड़ा है। जिसके चलते अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे भी समय से नहीं हो पाता है। जिला महिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलाजिस्ट ही जिला अस्पताल का भी पूरा काम देख रहे हैं। ऐसे में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जो मरीज आते हैं, उन्हें रिपोर्ट के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है।
वर्जन--
अस्पताल में कई महत्वपूर्ण डाॅक्टरों के पद खाली पड़े हैं, जिससे इलाज करने में काफी दिक्कत आ रही है। विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी है। चिकित्सकों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग की गई है। कार्डियोलाजिस्ट और नाक, काल व गला के डाक्टर आ जाएंगे तो काफी हद तक राहत मिल जाएगी। साभार ए यू।
-डा.केके राय, सीएमएस, जिला चिकित्सालय।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने