प्रयागराज । उप्र सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत परीक्षा में रविवार को साल्वर सुजीत कुमार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव का रहने वाला है।
उसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, ओएमआर शीट सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
साल्वर दे रहा था परीक्षा
बताया गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रविवार को उप्र सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित कराई गई थी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के ददनपुर झलवा स्थित जीनियस पब्लिक इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसी बीच एसटीएफ को पता चला कि परीक्षा में मुरादाबाद ठाकुरद्वार शिवनगर निवासी वसीम के स्थान पर कोई साल्वर परीक्षा दे रहा है।
एसटीएफ की छापेमारी में पकड़ा गया
तब एसटीएफ के दारोगा विनय तिवारी ने टीम के साथ स्कूल में छापेमारी करते हुए साल्वर को दबोच लिया। एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सुजीत कुमार ने वर्ष 2015 में केएसपी कालेज सलेमपुर औरंगाबाद से बीएससी किया है। इस वक्त वह मुरादाबाद में काम करता है।
परीक्षा में पास होने पर मिलने थे 2 लाख
एक शख्स ने वसीम के माध्यम से कमरा दिलवाया था। वसीम ने इस भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर सुजीत को परीक्षा देने की बात कही। दोनों ने साठगांठ करके आधार कार्ड पर सुजीत की कूटरचित फोटो मिक्स करवाया। पहले स्टेज की परीक्षा दिसंबर 2022 में वाराणसी में हुई थी, जिसे सुजीत ने दिया था। उसमें पास होने पर वसीम ने 20 हजार रुपये दिए थे और फिर फाइनल परीक्षा रविवार को थी, जिसमें सुजीत शामिल था। वसीम ने दोनों परीक्षाओं में पास होने पर सुजीत को दो लाख रुपये देने की बात कही थी।
नैनी में पकड़े गए दो साल्वर
एफसीआइ रोड पर स्थित सेमेस्टर ग्लोबल स्कूल में रविवार को हो रही उप्र सिविल कोर्ट स्टाफ केंद्रीकृत परीक्षा के दौरान देवरिया के चंदौली निवासी कृष्ण गौतम पुत्र रामप्रकाश को बायोमीट्रिक डेटाबेस नहीं मिलने पर पूछताछ हुई तो बताया कि उसने प्री में भाई प्रभाव गौतम को बैठाया था।
प्रधानाचार्य सिंथिया डिक्रूज ने मुकदमा लिखाया। इसी तरह, देवरख स्थित शकुन विद्या निकेतन में अजय कुमार पुत्र राजेश्वर राम निवासी सराय मोइनुद्दीन नगर थाना शाहगंज जिला जौनपुर को पकड़ा गया। वह जौनपुर के रसूलपुर दिबियापुर निवासी अजय पुत्र पतिराम की जगह परीक्षा दे रहा था। प्रधानाचार्य शकुंतला की तहरीर पर केस हुआ। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें