उपेंद्र राय गिरोह की सक्रिय सदस्य सृष्टि राय के 53 लाख के भवन को प्रशासन ने किया कुर्क

उपेंद्र राय गिरोह की सक्रिय सदस्य सृष्टि राय के 53 लाख के भवन को प्रशासन ने किया कुर्क

गाजीपुर। धोखाधड़ी कर संपत्ति अर्जित करने वाले उपेंद्र राय के गिरोह की सदस्य सृष्टि राय की बलिया के हैबतपुर गांव में 53.48 लाख रुपये में बने भवन को पुलिस ने रविवार को कुर्क कर दिया।

सृष्टि राय ने उपेंद्र राय के साथ मिलकर विभिन्न शहरों में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ करीमुद्दीनपुर व लखनऊ के विभूति खंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।

धोखाधड़ी कर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने में माहिर करीमुद्दीनपुर के गोड़उर निवासी उपेंद्र राय के खिलाफ करीमुद्दीनपुर सहित लखनऊ के हसनगंज, विभूति खंड व गोमतीनगर थाने में कुल दस मुकदमे पंजीकृत हैं। उपेंद्र राय फिलहाल जेल में बंद है। जिले की पुलिस इसके गिरोह के प्रत्येक सदस्यों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

बलिया के हैबतपुर निवासी सृष्टि राय के खिलाफ भी करीमुद्दीनपुर व विभूति खंड कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है, जिसकी विवेचना मुहम्मदाबाद कोतवाल कर रहे हैं। 28 जनवरी को उन्होंने इस संपत्ति के संबंध में अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को प्रेषित की।

एसपी की संस्तुति पर डीएम ने उक्त भवन को कुर्क करने का आदेश दिया। इस पर मुहम्मदाबाद कोतवाल घनांद त्रिपाठी, करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव, भांवरकोल एसओ सत्येंद्र राय करीब 40 की संख्या में फोर्स लेकर हैबतपुर गांव पहुंचे। यहां बलिया सदर एसडीएम प्रशांत राय सहित स्थानीय पुलिस भी रही। मकान के मुख्य दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराते हुए पुलिस ने उक्त भवन को कुर्क कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।

इन्होंने कहा.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सृष्टि राय उपेंद्र राय गिरोह की सक्रिय सदस्य है और उपेंद्र के साथ मिलकर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। बलिया के हैबतपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत सृष्टि राय के भवन को कुर्क किया गया। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने