संदीप गुप्ता, तेजीबाजार
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर में स्टेशन रोड़ पर स्थित सच्ची गीता पाठशाला प्रांगण में संस्था की संचालिका बी0के0 अनीता बहन व बी0के0 विजय भाई के नेतृत्व में स्व0बी0के0 धनदेवी जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र व जिले के विभिन्न स्थानों से पधारे संस्था के बी0के0 भाई- बहनें उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम में प्रयागराज जोन की मुख्य संचालिका बी0के0 मनोरमा उर्फ (गुड्डी बहन) ने उपस्थित सभी भाई- बहनों को बाबा की मुरली पढ़कर सुनाया, जिसका लोगों ने अनुशरण किया।
इसके तत्पश्चात बी0के धनदेवी के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया और लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित किया। अनिता बहन ने बी0के0 धनदेवी की यात्रा के बारे में लोगों को बताया,
इस मौके पर
अनीता बहन विंदु बहन, पूजा, संगीता, दुर्गावती बहन, जय केशरी बहन, ट्विंकल बहन, राजकन्या, हेमा बहन, श्रद्धा, रेनू, दीपा, रजनी, ममता, ज्योति, कंचन बहन, पंकज भाई, रवि, विजय, राजा बाबू, श्याम भाई, विकास, कमला भाई, सीताराम भाई, बी0के0 रामशिरोमणि, जगन्नाथ, लल्लन भाई सहित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें