परमार टाइम्स के 2 मिलियन पाठक होने पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएँ

परमार टाइम्स के 2 मिलियन पाठक होने पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएँ

जौनपुर। परमार टाइम्स के 2 मिलियन पाठक पूरे होने के उपलक्ष्य में आपको पूरे अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह एक सफलता है, आप वास्तव में इसके हकदार हैं। यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे आपने वास्तव में अर्जित किया है।  मैं आपको आपकी सफलता पर बधाई देती हूं और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।  शिराज ए हिन्द की धरती पर आपके ख़बरों के माध्यम से आज लोगों को सभी खबरों की जानकारी मिलती है ये आपकी मेहनत और परिश्रम का ही नतीज़ा है 


आपने इस पद को अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और मुझे यकीन है कि आप अपनी टीम को अच्छे प्रदर्शन के नए, ऊंचे स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करने में उत्कृष्ट काम करेंगे।  आपकी निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं।

(जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा, बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती, जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा )


अमित सिंह जी करीब 1.5 दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

करीब 2.5 साल पहले उन्होंने परमार टाइम्स न्यूज वेबसाइट को शुरु किया था।

आज महज कुछ ही वर्षों में यह लोगों का मनपसंद न्यूज़ पोर्टल बन गया।


मैं  परमार टाइम्स से पाठकों की संख्या 2 मिलियन होने पर उन्हें दिल से बधाई देती हूं।

फाइल फोटो 

उर्वशी सिँह (अध्यक्ष) 

डॉ प्रवेश कुमार सिंह (महासचिव) 

अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट  जौनपुर



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने