हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत अन्य अपराधों में शामिल 10 अपराधियों की एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट

हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी समेत अन्य अपराधों में शामिल 10 अपराधियों की एसपी ने खोली हिस्ट्रीशीट

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अप्राकृतिक बलात्कार, एनडीपीएस, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त 10 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली। जिसमें बिलरियागंज से तीन,गम्भीरपुर से एक, सरायमीर से दो, फूलपुर से दो, कोतवाली से एक, जहानागंज से एक अपराधी शामिल हैं।

इन अपराधियों में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हसनपुर बाग निवासी बेलाल पुत्र एहरार, शेखूपुर निवासी अन्तोष गोड़ पुत्र त्रिवेणी गोड़, पांतिखुर्द निवासी संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छांऊ गांव निवासी अबू तालिब पुत्र युनुस उर्फ लालजी, सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी निवासी दिलशाद पुत्र पप्पू उर्फ इरसाद और छित्तेपुर गांव निवासी रेहान पुत्र इसरार उर्फ नन्हे शामिल हैं। इसके अलावा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खंजहांपुर निवासी विनोद यादव और संजय यादव पुत्रगण लालबहादुर यादव, नगर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा निवासी शुभम उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय और जहानागंज थाना क्षेत्र के नवापुरा खालसा निवासी इमरान पुत्र रिजवान की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।साभार ए यू।

एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने