सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी,लड़कियों ने फिर मारी बाजी

सीबीएसई के 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी,लड़कियों ने फिर मारी बाजी

जौनपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ तो सीबीएसई के मेधावियों के चेहरे पर खुशी झलक पड़ी। रिजल्ट देखने के बाद जहां छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी वहीं उनके अभिभावकों ने भी बधाई दी। सीबीएसई की तरफ से जिले स्तर पर कोई टॉपर लिस्ट तो जारी नहीं की गई, लेकिन विभिन्न स्कूलों से मिले आंकड़ों के आधार पर हाईस्कूल में हर्ष यादव और इंटरमीडिएट में श्रीया यादव ने जनपद में लोहा मनवाया। हाईस्कूल की परीक्षा में सेंट जेवियर्स स्कूल शाहगंज के हर्ष यादव ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किया। वहीं इंटरमीडिएट में सेंट पैट्रिक स्कूल की श्रीया यादव ने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर लोहा मनवाया।

वर्ष 2023 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी। जिले में सीबीएसई के 97 स्कूलों में पढ़ने वाले हाईस्कूल के 7990 छात्र-छात्राओं में से करीब 95 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट के पंजीकृत पांच हजार 680 छात्र-छात्राओं में से 90 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए। परीक्षा के लिए जिले में इस बार 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर शंतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करायी गई थी।

इन स्कूलों का भी सराहनीय रहा रिजल्ट:
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का भी परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के स्टर्निंग स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।स्कूल के दिव्यांश यादव, सुधांशू, वकश्री शुक्ला, सोनाक्षी ने अव्वल अंक हासिल किया। चेयरमैन राजेश सिह ने बधाई दी। इसी तरह सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल निकामुद्दीनपुर मछलीशहर का भी परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। यहां वैष्णवी जायसवाल, शिफा खान, आदित्य जायसवाल ने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक नोमान खान, प्रधानाचार्य तोषी सिंह व रीना सिंह बधाई दी। जेपी इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां इंटरमीडिएट के उत्कर्ष पांडेय, शिवम मिश्रा, आशुतोष गुप्ता व हाईस्कूल में तान्या गुप्ता, नेहा मौर्य, नम्रता यादव ने सर्वोच्च अंक हासिल किया। प्रबंधक जय प्रकाश त्रिपाठी तथा प्रधानाचार्य निशा किरन उपाध्याय ने बधाई दी। नागौली स्थित अपेक्स अकादमी का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा स्कूल के प्रबंधक विवेक मौर्य ने सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर अभिवादन किया।बक्शा के बेलापार गांव में स्थित आरएसकेडी कान्वेंट स्कूल सीबीएसई हाई स्कूल का छात्र प्रशान्त सिंह 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबन्धक डॉ. जयनारायण यादव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमा यादव ने बताया की विद्यालय का रिजल्ट पूरी तरह शत प्रतिशत रहा। सेंट जेवियर्स स्कूल बदलापुर के छात्र-छात्राओं ने भी परचम लहराया। यहां के छात्र शिवांश शुक्ला, श्रेया मिश्रा, विठ्ठल मिश्रा, शशांक मिश्र, मुलायम यादव, आयुषी जायसवाल ने सर्वोच्च अंक हासिल किया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने