जिले में भी दिखाई दे रहा गोंडा कप्तान के अभद्रता करने के प्रकरण का असर, एसपी के सस्पेंशन की हो रही मांग

जिले में भी दिखाई दे रहा गोंडा कप्तान के अभद्रता करने के प्रकरण का असर, एसपी के सस्पेंशन की हो रही मांग

सुनील मिश्रा

जौनपुर। जिले में भी दिखाई दे रहा गोंडा कप्तान के अभद्रता करने के प्रकरण का असर, जहां हाईकोर्ट ने किसी प्रकरण में जब कप्तान को तलब किया तो उस बात के गुस्से की भड़ास कप्तान एसपी आकाश तोमर ने संयुक्त निदेशक अभियोजन प्रभारी रामअचरज चतुर्वेदी को ही कार्यालय जाकर भद्दी भद्दी भाषाओं का प्रयोग करते हुए भड़ास निकालते हुए बूरे तरिके से अमर्यादित दुर्व्यवहार किया गया। जिस बात का संयुक्त अभियोजन कार्यालय अधिकारी ने लिखित विभिन्न उच्च अधिकारियों को पत्र देकर आरोप लगाया है। जिस बात को लेकर प्रदेश भर में संयुक्त निदेशक अभियोजन संघ द्वारा बड़े पैमाने पर काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कप्तान के उपर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।

जानकारी के अनुसार  बिते दिन 11,05,23 को गोंडा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के द्वारा गोंडा जिले के संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में दलबल के साथ घुसकर संयुक्त निदेशक अभियोजन रामअचरज चतुर्वेदी को ब गालियां दिया गया तथा मारने की धमकी भी दिया गया था। इस घटना खबर आज विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हुई।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के इस अमर्यादित व्यवहार से पूरे प्रदेश में राज्य अभियोजन सेवा कैडर के अभियोजकगण में काफी रोष व्याप्त हो गया, तथा सभी लोग व्यथित होकर विरोध स्वरूप आज विभिन्न जिलों के न्यायालयों एवं कार्यालयों में शासकीय कार्य करते हुए  काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इसी क्रम में जौनपुर जिले में भी संयुक्त निदेशक अभियोजन अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियोजन अधिकारी राजेश कुमार, शकील अहमद, रमेश कुमार, चंद्रेश यादव एवं सहायक अभियोजन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, मयंक सिंह, मोहम्मद इमरान एवं अन्य लोगों के द्वारा भी कार्यालय में काली पट्टी बांधकर पुलिस अधीक्षक गोंडा के अमर्यादित व्यवहार का विरोध करते हुए लिखित रूप में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को एक ज्ञापन भी प्रेषित करवाया गया। दीवानी न्यायालय में भी अभियोजन अधिकारीगण द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोधस्वरुप शासकीय कार्य किया गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने