जौनपुर। जिले में प्रथम चरण में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 12 नगर निकायों में चार मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी तीन मई को तहसीलों में निर्धारित स्थल से ही की जाएगी।
इसको लेकर वाहनों का अधिग्रहण जारी है। कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाएगा। साथ ही चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम से थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
जिले के कुल 12 नगर निकायों में चुनाव होना है। इसमें तीन नगर पालिका व नौ नगर पंचायत है। नगर पालिका परिषद जौनपुर, शाहगंज, मुंगराबादशाहपुर व नगर पंचायत मछलीशहर, बदलापुर, मड़ियाहूं, केराकत, जफराबाद, खेतासराय, रामपुर, गौराबादशाहपुर, कचगांव में चुनाव होना है। एक पोलिंग पार्टी एक मतदान स्थल पर जाएगी, इसमें चार सदस्य होंगे। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय रहेंगे। एक बस से कई पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। चुनाव कार्यालय की तरफ से बनाए गए किट व मतपेटिका को पीठासीन अधिकारियों को दिया जाएगा। एहतियात के तौर पर सभी बूथ पर दो मतपेटिका दी जाएगी, एक भर जाएगी तो दूसरे का उपयोग करना होगा। चार मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराएंगे। इसके बाद शाम सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम पर पहुंचाया जाएगा।
एक नजर आकड़ें में ...
- कुल 12 नगर निकाय
- कुल वार्ड-208
- कुल मतदान केंद्र 154, कुल मतदान स्थल 488
- जोन-19, सेक्टर-40
- आरओ-39, एआरओ-48
- प्रभारी अधिकारी-23, सहायक प्रभारी अधिकारी-45
- संवेदनशील मतदान केंद्र-44, स्थल-133
- अति संवेदनशील मतदान केंद्र-34, स्थल-112
- अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्र-16, स्थल-66
- सामान्य मतदान केंद्र-60, स्थल-177
- कुल मतदाता-चार लाख 35 हजार 480
- कुल महिला मतदाता-दो लाख तीन हजार 989
- कुल पुरुष मतदाता-दो लाख 31 हजार 491
मतदान को लेकर लगाए गए 2144 मतदान कार्मिक
जौनपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन खत्म होने के बाद निर्वाचन कार्यालय अब मतदान की तैयारी में लग गया है। इसको लेकर 2144 मतदान कार्मिक लगाया गया है, इसमें 536 पोलिंग पार्टियां बनाई जाएंगी। इसमें 10 फीसदी रिजर्व वाली संख्या भी शामिल है। अब फाइनल रैंडमाइजेशन के बाद ही मतदान कार्मिकों की संख्या फाइनल हो सकेगा।
घर-घर वितरित की जा रही मतदाता पर्ची
जौनपुर। निर्वाचन कार्यालय की तरफ से अधिक मतदान के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मतदाताओं को उनकी पर्ची छपवाकर भी घर भेजा जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय से पर्ची छपकर सभी तहसील के एसडीएम को भी दे दी गई है। इसके बाद बीएलओ के माध्यम से इस पर्ची को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। 12 निकायों में चार लाख 35 हजार 480 मतदाताओं के सापेक्ष इतनी ही पर्ची की छपाई की गई।
वाहनों का अधिग्रहण हुआ शुरू
पोलिंग पार्टियों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए 176 बड़ी बस व सेक्टर, जोनल व पुलिस के लिए 150 बोलेरों की आवश्यकता है। इन वाहनों को पोलिंग पार्टियों के रवानगी वाले स्थल पर इकट्ठा किया जाएगा। सदर तहसील के निकायों की पोलिंग पार्टियों की रवानगी बीआरपी इंटर कालेज से होगा। ऐसे में इन वाहनों को दो मई को ही अधिग्रहित कर लिया जाएगा, तीन मई को पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल से वाहन जाएंगे।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 12 नगर निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए तीन मई को पोलिंग पार्टियां मतपेटिकाओं व अभिलेखों के साथ मतदान स्थल के लिए रवाना होंगी। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। -अनुज कुमार झा, जिला निर्वाचन अधिकारी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें