जोरदार बारिश भी नहीं रोक पाए दूल्हा-दुल्हन को एक होने से,देखे सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो

जोरदार बारिश भी नहीं रोक पाए दूल्हा-दुल्हन को एक होने से,देखे सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो

बालाघाट । जिले की एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल शहर के कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक शादी हो रहा थी और दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठकर पूजा पाठ कर रहे थे। तभी जोरदार बारिश होने लगी। इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन आगे हो गई। इसके बाद दोनों घर के भंवर के सात फेरे ले रहे थे। वीडियो में घरआती और बाराती जल्दी फेरे लेने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जानकारी अनुसार बालाघाट जिले के लालबर्रा एरिया के मोहगांव धपेरा के शेषराम बिरनवार के सुपुत्र रितेश का बड़ी कुम्हारी निवासी नंदकिशोर पिछोड़े की लड़की नेहा से शादी पिछले 26 अप्रैल को मोहगांव धपेरा से रितेश की बारात बड़ी कुम्हारी पहुंची थी। जहां रात में लगन के बाद सात फेरे होने था लेकिन बारिश शुरू हो गई।

तेज बारिश से बचने के लिए सभी घराती बराती मंडप छोड़ कर भाग लिये। लोगों ने काफी देर तक बारिश रूकने का इंतजार किया लेकिन सात फेरे का मुहुर्त निकल रहा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप के आसपास तेज बारिश हो रही है। बावजूद इसके दूल्हा-दुल्हन बारिश में भी सात जन्मों की रस्मों को पूरा कर रहे है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंडप के चारों ओर तेज वर्षा हो रही है। सात जन्मों का वादा कर वर वधु हाथ में छाता लेते सात फेरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है। जिसमें दुल्हन आगे चल रही और दुल्हा छाता पकड़े पीछे चल रहा है। वहीं इस वीडियो में सुनाई भी दे रहा है कि यह शादी याददाश्त बन गई। साभार वन इंडिया।

देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/NanheRakesh/status/1653098240177508353?s=20

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने