दो विकास खंड में आयोजित रोजगार मेले में 153 लाभार्थियों का हुआ चयन

दो विकास खंड में आयोजित रोजगार मेले में 153 लाभार्थियों का हुआ चयन

गाजीपुर। जनपद के दो विकास खंड में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एसएससीआई, एसआईएस सुरक्षा एजेंसी की ओर से शनिवार को कैंप लगाया गया। इसमें कुल 270 आवेदन मिला था।

जिसमें 153 लाभार्थियों का चयन किया गया है।

रजनीश राय, कमान्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जौनपुर की ओर से एसएससीआई, एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर का चयन किया जा रहा है। इसी के तहत जखनिया एवं कासिमाबाद में कैम्प के माध्यम से बेरोजागर लाभार्थियों को रोजगार दिया गया। इसमें कुल 270 आवेदन पत्र मिला है, इसमें 153 लाभार्थियों का चयन किया गया। जिसमें जखनियां में कुल 150 लाभार्थियों ने आवेदन किया था, इसमें 53 का चयन किया गया। वहीं कासिमाबाद में 120 आवेदन मिला था, जिसमें 80 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन के दौरान जितनी आवश्यक निर्देश है उनका शत प्रतिशत पालन किया जाय। जितने भी लाभार्थी चयन हुए है। उन लाभार्थियों का जौनपुर के ट्रेनिंग सेंटर पर 31 मई को ट्रेनिंग देने के लिए उपस्थित होना चाहिए। डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया सकुशल चयन किया गया। उन्होने कहा कि ब्लाक वार 13 जून तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसमें शामिल लाभार्थियों को योग्यता सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर एवं सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास उम्र 21 से 37, लंबाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ पात्रता के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कूल की मार्कशीट की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित रहेगे। इसके साथ लाभार्थियों के चयन के बाद 350 रूपया का ऑनलाइन फार्म भरना होगा। जिसका भुगतान भी ऑनलाइन होगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने