परमार टाइम्स के पाठकों की संख्या 2 मिलियन(20 लाख) के पार

परमार टाइम्स के पाठकों की संख्या 2 मिलियन(20 लाख) के पार

न्यूज डेस्क। परमार टाइम्स के पाठकों की संख्या 2 मिलियन(20 लाख) के पार। आप सभी पाठकों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद।

विभिन्न श्रेणियों में हम सही समय पर सही जानकारी देने में अग्रणी रहे है।

इस उपलब्धि को हासिल करने में  स्वास्थ्य,राजनीति क्राइम,खेल,शिक्षा आदि खबरों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है।इसके लिए हमने कंटेंट और तकनीक दोनों पर काम किया है, ताकि सही व सुगम जानकारी देने में कहीं कोई चूक न हो जाए।

हमारी प्राथमिकता हमारे रीडर रहे हैं तो हमने पाठकों को ध्यान में रखकर बनाई विषय सामग्रियों के बल पर यह मुकाम हासिल कर लिया। हम आने वाले समय में इस दिशा में अधिक आगे बढ़ने के प्रयास में जुट गए हैं।

फाइल फोटो

आपका

अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ, परमार टाइम्स
www.parmartimes.com
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने