प्रेमी युगल को परिवार वालों ने शादी से रोका तो मामला पहुंचा थाने,थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई दोनो का विवाह

प्रेमी युगल को परिवार वालों ने शादी से रोका तो मामला पहुंचा थाने,थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई दोनो का विवाह

शिवहर । बिहार के शिवहर में एक प्रेमी युगल को परिवार वालों ने अपनी मर्जी से शादी नहीं करने दी। इसके बाद प्रेमी जोड़ा थाने पहुंच गया और पुलिस से शिकायत की। प्रेमी युगल ने पुलिस से कहा की हम दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं।

हमने अपने-अपने घर वालों से जब शादी की बात कही तो दोनों के घर वालों ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे घर वाले हम दोनों को एक नहीं होने दे रहे हैं। उसके बाद जिले के तरियानी थाना परिसर में रविवार को प्रेमी युगल की शादी करवाई गई।

जानकारी के मुताबिक, शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी पप्पू कुमार और तरियानी थाना क्षेत्र के मठ मसौली गांव निवासी प्रीति कुमारी कुछ दिनों से मोबाइल पर एक दूसरे से बात कर रहे थे। इस दौरान में दोनों में प्यार हो गया और प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया। लेकिन शादी के लिए दोनों के अभिभावक तैयार नहीं हुए। फिर दोनों अपने-अपने घर से भागकर एक दूसरे से शिवहर में मिले।

इसके बाद वहां से दोनों तरियानी थाना पहुंचे और अपनी आपबीती थानाध्यक्ष को सुनाई। साथ ही दोनों ने बालिग होने का सबूत पुलिस के सामने पेश किया। थानाध्यक्ष ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया-बुझाया। उसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में ही प्रेमी युगल ने अपने परिजनों की उपस्थिति में शादी रचाई।

तरियानी के थानाध्यक्ष शोभा कांत पासवान ने बताया कि पप्पू और प्रीति दोनों बालिग हैं। दोनों ने अभिभावकों की सहमति से मंदिर में शादी रचा ली है। पहले परिवार वालों को काफी समझाया गया, फिर दोनों की शादी करवाई गई। साभार ए यू।

फाईल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने