20 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गाजीपुर और मऊ में करते थे डिलेवरी

20 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गाजीपुर और मऊ में करते थे डिलेवरी

आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जिले के तरवां थाना क्षेत्र में 20 किलो गांजे के साथ सूर्यभान मौर्या उर्फ मुलायम को तितिरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 20 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की तरवां थाने की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। जिले में 12 अप्रैल को आर्मी ऑन ड्यूटी लिखी गाड़ी से सेना के जवानों के बख्शे से 309 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उस समय गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को बताया था कि इस गांजे की डिलेवरी आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले मुलायम और उनके ड्राइवर मखंचू को करनी थी, पर डिलेवरी से पहले ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजीपुर और मऊ में करते थे डिलेवरी
गिरफ्तार आरोपी सूर्यभान उर्फ मुलायम ने पूछतॉछ में बताया कि गांजे को असम से मंगवाया जाता है। जिले में कानून-व्यवस्था सख्त होने के कारण आजमगढ़ में माल की डिलेवरी न करके मऊ और गाजीपुर में जान-पहचान की दुकानों पर की जाती है। आज आरोपी गांजा बेंचने के मकसद से गाजीपुर जा रहा था। इसी बीच तरवां थाने के प्रभारी बसंत लाल को इस बात की सूचना मिली जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपी विगत 10 वर्षों से गांजे का व्यापार कर रहा है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने