बीईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 30 प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी

बीईओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 30 प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी

आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बीआरसी अजमतगढ़ में बृहस्पतिवार को बीईओ की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक हुई। जिसमें 30 प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बैठक में बीइओ द्वारा यू-डायस पर डाटा ऑनलाइन एवं हाउस होल्ड सर्वे करने पर जोर दिया गया। बीईओ निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत हाउसहोल्ड सर्वे किया जाए जो बच्चा नामांकन से वंचित है उन बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन किया जाए। विद्यालय में निपुण भारत मिशन की गतिविधियों को सही तरीके से संचालन किया जाए। एसएमसी व अभिभावक शिक्षक की बैठक नियमित रूप से की जाए।

यू डायस पर डाटा आनलाइन करना अनिवार्य है, इसमें इसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 बिंदुओं को पूर्ण किया जाए जो कार्य अधूरा है उसको पूरा कर लिया जाए। कंपोजिट ग्रांड का उपभोग प्रमाण पत्र बीआरसी पर उपलब्ध कराया जाए। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित सभी शैक्षिक गतिविधियों संचालित की जाए। बैठक में एआरपी कमलनयन यादव, अनिल मिश्र, विमल प्रकाश, कुसुम पांडेय, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, श्रवण कुमार, यशवंत कुमार, विजय प्रताप सिंह, राजमणि शर्मा व रामसिंह सहित आदि उपस्थित थे। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने