एक शख्‍स पालतू कुत्‍ते के साथ सो रहा था, तभी तेंदुआ दबे पांव आता है और कुत्ते का कर लिया है शिकार,देखे वीडियो

एक शख्‍स पालतू कुत्‍ते के साथ सो रहा था, तभी तेंदुआ दबे पांव आता है और कुत्ते का कर लिया है शिकार,देखे वीडियो

अजब गजब। तेंदुआ एक ऐसा जानवर है जो अक्‍सर इंसानी बस्‍त‍ियों में घूमता हुआ दिख जाता है. ज्‍यादातर समय यह लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. हां, अगर किसी ने इसे तंग करने की कोश‍िश की तो जरूर हमला करने से नहीं चूकता.

ट्विटर पर पुणे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्‍स पालतू कुत्‍ते के साथ सो रहा था, तभी तेंदुआ दबे पांव आता है और श‍िकार कर फरार हो जाता है.
भारतीय वन सेवा के अध‍िकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने यह वीडियो शेयर किया है. कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा, इंसानी बस्‍ती में कुत्‍ते तेंदुए का फेवरेट फूड हैं. पुणे में एक तेंदुआ चैन से सो रहे एक शख्‍स को बिना नुकसान पहुंचाए, उसके पास से कुत्‍ता लेकर भाग जाता है. IFS परवीन कासवान ने भी वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने लिखा, उन्हें हॉट डॉग बहुत पसंद हैं. उसकी चपलता तो देखो. कुत्ते को पता नहीं था कि क्या आ रहा था.

गाड़ियों के बीच से निकलकर आया

वीडियो हमेशा व्‍यस्‍त रहने वाले पुणे-नास‍िक हाईवे का है. यहां ज्ञानेश्वर माउली बॉडी बिल्डर्स नाम से रिपेयरिंग गैराज है. 14 मई की रात गैराज का माल‍िक सुधाकर रोज की तरह अपने पालतू कुत्‍ते को लेकर सो रहा था. रात तकरीन ढाई बजे एक तेंदुआ गाड़ियों के बीच से निकलकर आया और अचानक कुत्ते पर झपट पड़ा. चूंकि तेंदुआ दबे पांव आया था, इसल‍िए न सुधाकर को कोई आवाज आई और न ही उनका कुत्ता ही कुछ सुन पाया. तेंदुआ चपलता के साथ उसे दबोचकर ले गया.

पहाड़ों पर कुत्ते उनके पसंदीदा शिकार

वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. कुछ घंटे पहले ही इसे शेयर किया गया था और अब तक 1.18 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. तमाम रीट्ववीट और लाइक्‍स हैं. परवीन कासवान ने लिखा, तेंदुए भारत में हर जगह हैं. वे शहरों, पहाड़ों, ऊंचे जंगलों, चाय बागानों और रेगिस्तानों में हैं. वे इस धरती पर सबसे अनुकूलनीय प्रजातियों में से एक हैं. पहाड़ों पर कुत्ते उनके पसंदीदा शिकार में से एक हैं. जहां पहाड़ी लोग अपने कुत्तों के लिए खास निगरानी रखते हैं. साभार न्यूज 18.

देखे वीडियो 👇

https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1659022496086253569?t=HRDnJm1ylnE7LDzCoUod0w&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने