आजमगढ़। सीएमओ ने बृहस्पतिवार की रात सीएचसी अहरौला व पवई का दौरा किया। जहां चार डॉक्टरों के साथ ही दो स्टाफ अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन रोकने के साथ ही सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात लगभग नौ बजे वह सीएचसी अहरौला पहुंचे।
जहां रात में डॉ. एसके यादव की ड्यूटी थी, उनके स्थान पर दूसरा डॉक्टर ड्यूटी कर रहा था। इसी तरह यहां रात्रि ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट इंद्र प्रकाश व स्वीपर के स्थान पर भी दूसरा व्यक्ति मौजूद था। लेबर रूम में भी जिस स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी वह उपस्थित नहीं मिली।
इतना ही निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि सीएचसी प्रभारी अस्पताल परिसर में नहीं रहते है। जिस पर सीएमओ ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया। इसके बाद सीएमओ देर रात लगभग 10 बजे सीएचसी पवई पर पहुंचे। जहां रात्रि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मी मौजूद मिले।
वहीं उपस्थित रजिस्टर चेक करने पर बिना छुटे के डॉ. आर डी यादव 22 मई से, डॉ. सीएच बिंद 23 मार्च से व डॉ. असरफ 25 मई से अनुपस्थित मिले।
सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने बताया कि अस्पतालों पर तैनात डॉक्टरों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना होगा। जिसे लेकर ही वे औचक निरीक्षण कर रहे है। जहां भी कमियां मिल रही है वहां व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया जा रहा है। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें