दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने के लिए जा रहा था तभी पहुंची पुलिस और मांगने लगी रिश्वत,जाने मामला

दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने के लिए जा रहा था तभी पहुंची पुलिस और मांगने लगी रिश्वत,जाने मामला

वाराणसी। जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वाराणसी में शादी करने के बाद एक दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ सुहागरात मनाने के लिए जा रहा था इसी बीच वहां पुलिसकर्मी पहुंचे और जबरन शादी करने की बात कहकर उससे रिश्वत मांगने लगे।

इस दौरान मौका पाकर दुल्हन वहां से फरार हो गई। मामले में दूल्हे पक्ष के द्वारा सारनाथ थाने में तीन सिपाहियों समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, अपराधिक षड्यंत्र करने और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।

दरअसल, राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि उनके गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उनकी शादी वाराणसी के शिवपुर थाना अंतर्गत कांशी राम आवास कॉलोनी में रहने वाली संगीता मिश्रा नामक युवती से उनकी शादी कराई थी।

23 मई को रजिस्टर्ड शादी होने के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर राजस्थान जाने वाला था। इसी बीच रास्ते में दुल्हन ने किसी को फोन कर दिया। दूल्हे का आरोप है कि रास्ते में प्रशांत सिंह नामक एक व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को सारनाथ थाने का पुलिस अधिकारी बताया।

प्रशांत द्वारा दूल्हे की गाड़ी रुकवाने के साथ ही दुल्हन से पूछताछ करते हुए कहा गया कि आजादी जबरदस्ती कराई गई है। थोड़ी ही देर बाद वहां दीपक सिंह नामक दूसरा पुलिसकर्मी भी पहुंच गया। दीपक और प्रशांत ने गाड़ी सारनाथ थाने ले चलने को कहा।

सारनाथ थाने पहुंचने से पहले ही उन लोगों ने दूल्हे की गाड़ी को रुकवा दिया और फिर वहां विनय कुमार नामक दूसरा पुलिसकर्मी पहुंचा। विनय कुमार द्वारा दूल्हे को देह व्यापार और अन्य आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी जाने लगी और दो लाख रुपए रिश्वत मांगी गई।

दूल्हे का आरोप है कि इस दौरान जब व पुलिस कर्मियों से बात कर रहा था, इसी बीच दुल्हन गाड़ी से निकली और फरार हो गई। दुल्हन के फरार हो जाने के बाद किसी तरह पुलिसकर्मियों ने दूल्हे को छोड़ा।

इस मामले में दूल्हे के द्वारा लूटपाट, रंगदारी वसूलने और शादी कराने का झांसा देने के साथ ही अन्य मामले में सारनाथ थाने में तैनात सिपाही प्रशांत सिंह, दीपक सिंह और विनय कुमार के अलावा विनय जैन, संजय श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, उषा सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार वन इंडिया।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने