आशनाई में हुई थी लैब टेक्नीशियन की हत्या,पूर्व प्रेमी ने आशिक के साथ मिलकर किया था हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

आशनाई में हुई थी लैब टेक्नीशियन की हत्या,पूर्व प्रेमी ने आशिक के साथ मिलकर किया था हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

प्रयागराज। सराय लिली उर्फ खोजापुर फूलपुर के पशु चिकित्सालय की आवासीय कॉलोनी में बीती 15 मई की रात हुई लैब टेक्नीशियन की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि लैब टेक्नीशियन की हत्या का कारण एक युवती थी, जिसके पूर्व प्रेमी ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के रहने वाले बबुली राम की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने दस दिन में पर्दाफाश किया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सराय लिली उर्फ खोजापुर के निवासी अजय कुमार यादव और शेफ खानपुर मय चक सालिक के निवासी राजू उर्फ उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से आलाकत्ल बरामद किया और लिखा पढ़ी के बाद हुए जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि जौनपुर के सुमेरीपुर के रहने वाले बबुली राम पुत्र पतिराज वर्तमान समय में लैब टेक्नीशियन के पद पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय प्रयागराज में कार्यरत थे। पशु चिकित्सालय के आवासीय राजकीय कॉलोनी में कई सालों से रहते थे।

हत्यारोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि अजय यादव का किसी युवती से अफेयर था। उसी युवती से ही बबुली राम की भी नजदीकियां बढ़ गई। बबुली राम ने उक्त युवती से अपने भतीजे की शादी करा दी और युवती से अजय से दूरी बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। यह बात अजय को बर्दाश्त नहीं हो रही थी। एक अन्य युवक राजू भी उक्त युवती से एकतरफा प्यार करता था। इस कारण दोनों बबुली राम से रंजिश रखने लगे और उसकी हत्या की साजिश रची।

साजिश के तहत दोनों ने मिलकर 15 मई की रात मौका पाकर बबुली राम पर राड से हमला कर दिया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फूलपुर पुलिस ने एसीपी मनोज सिंह फूलपुर के नेतृत्व में दस दिन में हत्या का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने