फिंगरप्रिंट क्लोनिग कर के उचक्कों ने महिला के खाते से उड़ाए 90 हजार रुपए

फिंगरप्रिंट क्लोनिग कर के उचक्कों ने महिला के खाते से उड़ाए 90 हजार रुपए

आजमगढ़ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। अपना खाता संचालित कर रही एक महिला के अंगूठे का क्लोन बनाकर आधार ट्रांजैक्शन के जरिए 9 दिन में जालसाजो ने उसके खाते से नब्बे हजार रुपए उड़ा दिए। महिला जब शनिवार को अपने खाते से पैसे निकालने आई तो खाते का बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए। महिला ने बैंक में एप्लीकेशन देकर खाते के संचालन पर रोक लगवाया।

बरदह थाना क्षेत्र के उदियावा गांव निवासी शीला पत्नी हरिश्चंद्र राजभर का यूनियन बैंक आफ इंडिया जिवली मैं खाता संचालित है तथा अपने खाते से शीला आधार कार्ड के जरिए लेनदेन करती थी। किसी तरह से जालसाजो के हाथ उनके अंगूठे का निशान लग गया जिसका क्लोन बनाकर जालसाजों ने 26 अप्रैल से 5 मई के बीच कुल 9 बार में इनके खाते से दस दस हजार करके कुल नब्बे हजार रुपए निकाल लिए। जब शीला शनिवार को अपने बेटे राजकुमार के साथ घर बनवाने के लिए खाते से पैसे निकालने आई तो खाते का बैलेंस देखकर उनके होश उड़ गए। बचे हुए पैसों को उन्होंने तत्काल अपने बेटे के खाते में ट्रांसफर करवाया तथा खाते के लेन-देन पर रोक लगवा दी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। साभार डीबी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने