आईपीएल मैच में सट्टा लगाते नौ लोग धाराएं,नकदी,मोबाइल अन्य उपकरण बरामद

आईपीएल मैच में सट्टा लगाते नौ लोग धाराएं,नकदी,मोबाइल अन्य उपकरण बरामद

जौनपुर। आईपीएल मैच में सट्टा लगाते नौ सट्टेबाजों को लाइन बाजार, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने माध्यमिक विद्यालय देवचन्दपुर से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

इनके पास से नगदी, 14 मोबाइल, अन्य उपकरण और वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपितों में एक लख्नऊ का निवासी भी है। इसके पहले नगर कोतवाली क्षेत्र में सात सट्टेबाज पकड़े गए थे।

क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार ने बताया कि एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर सट्टेबाजों की खोजबीन जारी थी। तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाइन बाजार थाने की पुलिस ने देवचंदपुर के पास एक स्कूल में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके पर जांच के दौरान पाया गया कि गिरफ्तार किए गए लोग आन लाइन सट्टा लगा रहे थे। हर मैच व हर गेंद की बोली लगती है। आरोपितों में रोहित साहू निवासी अहियापुर थाना कोतवाली, आशीष कुमार गुप्ता निवासी रामदासपुर थाना लाइनबाजार, सौरभ गुप्ता निवासी देवचन्दपुर थाना लाइनबाजार, विकास सिंह निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली, अखिलेश प्रकाश मौर्या निवासी पदुमपुर थाना सराख्वाजा, शिवांसू सिंह निवासी भण्डारी थाना कोतवाली, यशदीप यादव निवासी भण्डारी थाना कोतवाली, सूरज सिंह निवासी सजन बाजार थाना इन्द्रानगर लखनऊ, सिद्धार्थ यादव निवासी जमीन अब्दुलखैर सुक्खीपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने