चोर स्कूटी चुराने के लिए घर में घुस जाता है,मगर खुद की भी लुटवा बैठा,जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा,देखे वीडियो

चोर स्कूटी चुराने के लिए घर में घुस जाता है,मगर खुद की भी लुटवा बैठा,जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा,देखे वीडियो

अजब गजब। इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं, जो पूरी तरह से चौंकाकर रख देते हैं.

अभी इसी तरह का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो है एक चोर का, जो स्कूटी चुराने के लिए घर में घुस जाता है. जैसे ही वो स्कूटी चुराने जाता है घरवालों को खबर लग जाती है. मौके पर फिर जो नजारा दिखा कोई सोच भी नहीं सकता. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

स्कूटी चोर के साथ हो गया खेल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो चोर स्कूटी पर बैठकर साथ आते हैं और एक घर के पास रुक जाते हैं. उनमें से एक चोर स्कूटी से उतरता है और घर का गेट खोलता है. वो सामने खड़ी स्कूटी को खींचने लगता है. लगभग-लगभग वो कामयाब हो भी जाता है तभी घरवालों को भनक लग जाती है. सारे घरवाले मिलकर उसे दबोचने के लिए दौड़ते हैं. घबराकर दोनों चोर अपनी भी स्कूटी को छोड़कर भाग निकलते हैं.

यहां देखिए चोर का वीडियो👇
https://twitter.com/cctvidiots/status/1652214615676444672?t=slWi_9XmjjA7SUhEe-yoIg&s=19

मालूम होता है घरवालों ने स्कूटी चोर को दबोचकर ही दम लिया होगा. चोरी की घटना से जुड़े कई वीडियो आपने देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इसमें दिखाई दे रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. इसे @cctvidiots नाम के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, 'दो चोर मोटरसाइकिल चुराने गए थे लेकिन अपनी भी छोड़ गए.' वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.। साभार इंडिया. कॉम।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने