जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कमासिन द्वितीय पर मंगलवार के दिन डायट प्रशिक्षु प्रतीक्षा मौर्या ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जियो टैगिंग के लिए सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर विद्यालय पहुंची तो विद्यालय बंद मिला।
शिक्षक एवम शिक्षामित्र सभी 8 बजकर 10 मिनट पर विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी 8 बजकर 17 मिनट पर पहुंचे। प्रशिक्षु ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा सूचना मांगे जाने पर उसके साथ बदसलूकी की गई तथा सूचना भी नही उपलब्ध कराई गई। जिस पर उसको विद्यालय से बिना जियो टैगिंग के वापस होना पड़ा।जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को टाइम एंड मोशन जियो का पालन न करने तथा प्रशिक्षु के साथ दुर्व्यवहार के कारण निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय बसेरवा से संबद्ध कर खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी को जांच अधिकारी नामित किया है। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने प्रशिक्षु के साथ कोई भी बदसलूकी नहीं की है, बल्कि प्रशिक्षु ने विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों के साथ सम्मान से बात नहीं किया। मेरे कुर्सी पर बैठकर अमानवीय तरीके से बात किया। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें