आजमगढ़। रियलफ्रेश इंडस्ट्रीज ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से किसान नवीन मंडी मेहनाजपुर में आज दिनांक 3 मई को फल के दुकान का शुभारंभ श्री उमा गुप्ता के कर कमलों के द्वारा फीता काटकर किया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे बाजार में वेजिटेबल मार्केट बन जाने से यहां के जो फल और सब्जी विक्रेता हैं उनको अपना दुकान लगाने में सहूलियत मिल गया है. पहले यहां गंदगी का अंबार दिखता था. अब मार्केट बन जाने से आम जनता को इसका फायदा मिल रहा है।
मंडी के संचालक संजय ने बताया की यहां हमारे फल और सब्जी विक्रेता आराम से फल और सब्जी बेच रहे हैं और साथ ही इससे आम जनता को भी सहूलियत मिल रहा है।
दुकान का संचालक संदीप मौर्या ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हम लोगों को अच्छी क्वालिटी के फल कम दामों में उपलब्ध कराएं।
इस दौरान विवेक द्विवेदी, संजय, अरविंद ,सुमित समेत मंडी के कई दुकानदार एवं खरीदार उपस्थित रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें