संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शुरू किया जांच

संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शुरू किया जांच

गाजीपुर । जिले के बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत कहोतरी गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सूरज कुमार (19) जयमाल स्टेज संचालन का कार्य करता था। सोमवार को भी वह रात में खाना खाकर सोने चला गया। सुबह मां लीलावती देवी जब जगाने के लिए पहुंची तो उन्होंने देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। वह घबरा गई और शोर मचाने लगी। इस पर परिवार के साथ पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सक को दिखाया। वहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बिरनो पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चार भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता खेती किसानी करते हैं। वहीं युवक जयमाल सेट, डीजे का काम करता था। भाई नीरज कुमार ने बताया कि किसी से कोई अदावत नहीं थी लेकिन इस घटना को अंजाम किसने दिया यह पता नहीं चल पा रहा है। मेरा भाई झोपड़ी में सोया हुआ था और उसके गर्दन के पास चोट के निशान भी थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने