अजब गजब। नजर बचते ही किसी और ने भर दिया सिंदूर, इधर बातों फंसा रह गया दूल्हा।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो जमकर शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इनते मजेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी तक रोकना मुश्किल होता है.
मगर कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि देखकर आंखें फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सचमुच चौंक जाएंगे. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है. दोनों स्टेज पर बैठे हैं. दुल्हन जहां आराम से बैठी है वहीं दूल्हा खूब बातें कर रहा है. वह गुस्से में हैं और दुल्हन पक्ष से दहेज की मांग कर रहा है.
बातों में फंस गया दूल्हा
इसमें दूल्हा कहता नजर आता है कि वो प्रोपर्टी डीलर है. वो दूसरे को चूना लगाता है, उसे कोई चूना नहीं लगा सकता. स्टेज पर बैठा दूल्हा आगे कहता है, ‘पूरा पैसा दीजिए. जानते नहीं है कि कितना पॉवर है. बहुत रुपिया आता है. जितना दे रहे हैं उतना कुछ भी नहीं है. दस लाख कुछ नहीं होता है. पूरा पैसा दीजिए तभी हम मांग में सिंदूर भरेंगे.’ हैरानी की बात है कि जब बातों में फंसा हुआ था, तभी चुपके से एक अन्य शख्स स्टेज पर चढ़ गया. वो धीरे से दुल्हन के करीब पहुंचा और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया.
किसी और ने भर दिया सिंदूर
इधर दुल्हन ने भी इसका जरा भी विरोध नहीं किया. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स आराम से दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा है. बराबर में बैठा दूल्हा बहस करने में व्यस्त है. फ्रेम के अगले हिस्से में देखा जा सकता है कि शख्स ने जैसे ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा वो तुरंत अपनी चेयर से उठ खड़ी हुई और उसके साथ चली गई. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी सोच में डाल देगा.
इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो,देखिए विडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CrqWUXdgtyE/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. मगर ये इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. वीडियो यहां sakhtlogg नाम के हैंडल से साझा किया गया है. हालांकि स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा मालूम पड़ता है. ऐसे में इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती है. साभार इंडिया. कॉम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें