अजब गजब। कुछ मनचले महिलाओं के साथ बाजार और भीड़ वाले स्थान पर अक्सर छेड़खानी करते हुए दबोचे जाते हैं. कई महिलाएं तो छेड़खानी की शिकायत तक नहीं दर्ज करवाती हैं और न ही कोई एक्शन लेती हैं.
उनको लगता है कि ऐसा तो अक्सर होता ही रहता है और वो किस-किस से लड़ेंगी. खैर, इस सोच को तोड़ने के लिए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छेड़खानी से परेशान महिला उस मनचले शख्स की जमकर पिटाई कर देती है.
सोशल मीडिया पर एक महिला से छेड़खानी का एक वीडियो (Eve Teasing Video) तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किसी रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही है तभी उसके पीछे से गुजर रहे शख्स ने उससे छेड़खानी कर दी. महिला ने बिना देरी किए शख्स को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और उसे जमकर मुक्के मारने लगी. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि ये महिला इस शख्स को जमकर पीटती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब देखा जा रहा है.
वीडियो देखिए:👇
https://twitter.com/cctvidiots/status/1653462563974270976?t=Lb_C7eEUK-yjWdBMzNwHDg&s=19
वायरल वीडियो (Viral Video) में आपने देखा कि जब शख्स महिला से छुड़ाकर जाने की कोशिश करता है तो महिला उसे फिर से तेजी से पकड़ लेती है. ये महिला इस मनचले के मुंह पर मुक्के ही मुक्के मारती है. इस बीच आपने देखा कि एक दूसरी महिला ने आकर शख्स को छोड़ने की बात कही, लेकिन इस महिला के समझाने के बावजूद छेड़खानी का शिकार हुई महिला एक भी नहीं सुनती है और इस शख्स की खूब पिटाई करती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें